[ad_1]
Aabkari Vibhag Recruitment : छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के द्वारा आबकारी उप निरीक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, आबकारी मुख्यालय / कार्यालयों में कार्यरत लिपिकीय एवं आबकारी मुख्य आरक्षक / आबकारी आरक्षक संवर्ग के निर्धारित अर्हता पूर्ण करने वाले कर्मचारियों में से आबकारी उप निरीक्षक के पदों को भरने हेतु सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (वर्ष 2022) विभागीय स्तर पर दिनांक 28.08.2022 को रायपुर शहर (छ.ग.) में आयोजित की जायेगी।
Aabkari Vibhag Recruitment : Notification Details
पदों के नाम –
- आबकारी उप निरीक्षक
पदों की संख्या – 28 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- परीक्षा तिथि : 28-08-2022
शैक्षणिक योग्यता –
परीक्षा का समय प्रथम प्रश्न पत्र प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एवं द्वितीय प्रश्न पत्र दोपहर 2.00 बजे से 4.30 बजे तक निर्धारित रहेगा।
परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र 50 अंको का तथा 2.30 घंटे का होगा। किसी परीक्षार्थी को परीक्षा में सफल होने के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्र में पृथक-पृथक रूप से कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, दोनो प्रश्न पत्र की विषयवस्तु निम्नानुसार होगी
(अ) प्रथम प्रश्न पत्र (कुल अंक 50)
(एक) सामान्य ज्ञान
अस्थायी विषयों से संबंधित सामान्य इतिहास के संक्षिप्त प्रश्न भारत का इतिहास भारत का भूगोल तथा सम्बद्ध विषयों के सामान्य ज्ञान छत्तीसगढ़ के बारे में सामान्य ज्ञान के सामान्य प्रश्न सामान्य विज्ञान के सामान्य प्रश्न (केवल 3 प्रश्न)
(दो) सामान्य हिन्दी
10-12 पंक्तियों की संङ्क्षेपिका पर आधारित संक्षिप्त प्रश्न समान शब्दों में अंतर, किसी भी विषय पर लगभग 150 शब्दों में विचार अभिव्यक्ति (3 प्रश्न)
(तीन) प्रारंभिक अंक गणित
गुणा, भाग, दशमलव भिन्न प्रतिशत, लाभ-हानि, औसत क्षेत्रफल, आयतन, अनुपात -समानुपात
(4) प्रश्न-पत्र द्वितीय (कुल अंक 50)
सकीय सेवा नियमों का ज्ञान (20 अंक)
वेतन, अवकाश सामान्य भविष्य निधि योजना से संबंधित नियमों का ज्ञान सेवा में भर्ती के नियमों का ज्ञान शासकीय कर्मचारियों के आचरण से संबंधित नियमों का ज्ञान
(दो) आबकारी शब्दावली का ज्ञान (15 अंक)
विभाग तथा अधिकार क्षेत्र के विभिन्न पदनामों का सामान्य ज्ञान आबकारी योग्य विभिन्न सामग्रियों का प्रारंभिक ज्ञान, आबकारी विभाग से संबंधित विभिन्न संगठनों का प्रारंभिक ज्ञान
(तीन) आबकारी अधिनियम आदि का ज्ञान (15 अंक)
देशी शराब, विदेशी शराब, गांजा तथा भांग की पूर्ति के लिये व्यवस्था आबकारी अपराधों को रोकने के तरीके

आवेदन प्रक्रिया –
इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन ( Off – Line ) आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें |
Important Links For CG Aabkari Vibhag Vacancy
व्हाट्सअप ग्रुप लिंक
टेलीग्राम ग्रुप लिंक
The post Aabkari Vibhag Recruitment : छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में 28 पदों की वेकेंसी appeared first on CG Naukri.
[ad_2]Source link