Bastar Computer Operator Vacancy: लोक सेवा केन्द्र ( जिला कार्यालय / तहसील कार्यालय) जिला बस्तर लोक सेवा ऑपरेटर के रिक्त 06 पद पर भर्ती ( Bastar Computer Operator Vacancy ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।
पद नाम / पदों की संख्या
पदों के नाम ( Post Name )
पदों की संख्या ( No of Post )
लोक सेवा ऑपरेटर
06
नौकरी का अवलोकन (Bastar Computer Operator Vacancy)
लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट, साक्षात्कार, कौशल परीक्षा
शैक्षणिक आहार्ताएं (Bastar Computer Operator Recruitment)
आवेदक को हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं वर्तमान में अन्य किसी भी कक्षा में नियमित अध्ययनरत ना हो।
आवेदक कम्प्यूटर संबधी डिग्री / डिप्लोमाधारी होना चाहिये जिस हेतु कम से कम या समकक्ष प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
आवेदक प्रतिभूतियों, बीमाओ, बैंक गारंटियों या अन्य किसी भी तरीके से पर्याप्त सुरक्षा प्रस्तुत करने में सक्षम हो ।
कोई व्यक्ति लोक सेवा ऑपरेटर के रूप में चयन के लिए अर्हता नहीं होगी यदि अच्छे सदाचारिक चरित्र का न हो या किसी दण्डनीय अपराध के लिए सिद्ध दोष किया जा चुका हो ।
शैक्षणिक योग्यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें ।