BPNL RECRUITMENT 2022 : भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने ADO, एनिमल अटेंडेड, DME और अन्य रिक्तियों की भर्ती, आज ही करें आवेदन

BPNL Recruitment 2022: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ( BPNL ) ने ADO, एनिमल अटेंडेड, DME और अन्य रिक्तियों की भर्ती ( BPNL Recruitment 2022 ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं एवं अन्‍य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्‍छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।

नौकरी का अवलोकन (BPNL Recruitment 2022)

विभाग का नामभारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ( BPNL )
पदों की संख्या2106 पद
वेतनमानरुपये प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन फार्म
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट, साक्षात्कार, कौशल परीक्षा

रिक्त पदों का विवरण (BPNL Vacancy 2022)

पदों के नाम ( Post Name )पदों की संख्या ( No of Post )शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification )
विकास अधिकारी108भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में।
मार्केटिंग क्षेत्र में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी।
सहायक विकास अधिकारी324भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 12 उत्तीर्ण
मार्केटिंग कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी ।
पशु सेवक1620भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 10 उत्तीर्ण
मार्केटिंग क्षेत्र में अनुभव रखने वाले आवेदक को मन में वरीयता दी जाये।
पशुपालक उन्नति केंद्र संचालक33भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय मे 12वीं उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर में प्रमाण पत्र डिप्लोमा आवश्यक |
कम्प्यूटर कार्य व ई-कॉमर्स कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदक सेवन में
दी जायेगी।
डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव21भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 124 उत्तीर्ण डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा / प्रमाण पत्र आवश्यक |
कम्प्यूटर कार्य व डिजिटल मार्केटिंग में अनुभव रखने वाले को मैं वरीयता दी जायेगी ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ / आयु सीमा

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 24-11-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि05-01-2023 दिए गए निर्धारित समय तक
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष

आवेदन फीस

For Development Officer Candidates945 रुपये
For ADO Candidates828 रुपये
For Animal Attendant708 रुपये
For Animal Husbandry Advancement Center Director591 रुपये
For Digital Marketing Executive591 रुपये
शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / बैंक चालान

विभागीय आवेदन / आवेदन फॉर्म