CG Atmanand School Vacancy : जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोड़ीतराई, नारायणपुर में शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए रिक्त पदों में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति अस्थाई रूप से किया जाना है। नीचे दर्शित रिक्त पदों पर संविदा भर्ती वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 22.07 2022 दिन-शुक्रवार को पूर्वान्ह 1030 बजे से संलग्न समय-सारिणी अनुसार आवेदन फार्म जमा एवं मूल प्रमाण पत्रों व अन्य अभिलेखों का सत्यापन स्थान कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर जिला नारायणपुर के कक्ष क्रमांक-74 एवं साक्षात्कार मुख्य कार्यापालन अधिकारी, जिला पंचायत नारायणपुर के उपस्थिति में आयोजित किया जावेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित फार्म प्ररूप में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल में उपस्थित होवें। स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा ।
CG Atmanand School Vacancy : Notification Details
पदों के नाम –
- संविदा शिक्षक
- सहायक शिक्षक
पदों की संख्या – 02 पद
आयु सीमा –
आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2022 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । उम्र में शासन के नियमानुसार छुट का प्रवधान होगा।
शैक्षणिक योग्यता –
संविदा शिक्षक
- मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ अंग्रेजी माध्यम से संबंधित विषय में स्नातक की उपाधि के साथ बी.एड. प्रशिक्षण एवं टी.ई.टी. उत्तीर्ण अनिवार्य है।
- वेतनमान – 35400/-
सहायक शिक्षक
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से जीव संविदा । भौतिक विज्ञान/गणित के साथ माध्यम में उच्चतर माध्यमिक प्रमाण प्रयोगशाला पत्र (अथवा इसके समकक्ष) . उत्तीर्ण अनिवार्य है।
- वेतनमान – 25300/-
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- वॉक-इन-इन्टरव्यू तिथि : 22.07.2022

आवेदन प्रक्रिया –
वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 22.07 2022 दिन-शुक्रवार को पूर्वान्ह 1030 बजे से संलग्न समय-सारिणी अनुसार आवेदन फार्म जमा एवं मूल प्रमाण पत्रों व अन्य अभिलेखों का सत्यापन स्थान कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर जिला नारायणपुर के कक्ष क्रमांक-74 एवं साक्षात्कार मुख्य कार्यापालन अधिकारी, जिला पंचायत नारायणपुर के उपस्थिति में आयोजित किया जावेगा।
चयन प्रक्रिया –
शिक्षकों की नियुक्ति के लिये स्नातक में प्राप्त अंको पर 30 प्रतिशत का वेजेज, 12वी में प्राप्त अंको 30 प्रतिशत वेटेज दिया जायेगा।
सहायक शिक्षक प्रयोगशाला की नियुक्ति के लिये 12वीं में प्राप्त अंको पर 30 प्रतिशत का वेजेज, 10वी में प्राप्त अंको 30 प्रतिशत वेटेज दिया जायेगा।
शिक्षक/सहायक शिक्षक प्रयोगशाला (अंग्रेजी माध्यम) पद हेतु डी.एड/बी.एड., व्यवसायिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत वेटेज का निर्धारित किया गया है।
अनुभव हेतु निम्नानुसार अंक दिए जाएंगे:- वर्ष से कम 21-2वर्ष – 03 अंक. 2-4वर्ष -05 अंक, 04-10वर्ष -07 अक एव 10वर्ष से अधिक -10 अंक दिया जायेगा ।
Important Links
The post CG Atmanand School Vacancy : स्वामी आत्मानंद विद्यालय में वेकेंसी appeared first on CG Naukri.