CG ITI Kawardha Recruitment: संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण प्रततीसगढ़ अटल नगर, नया रायपुर द्वारा मेहमान प्रक्त आमंत्रित करने हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त सपालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायें क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग क्षेत्र दुर्ग के आदेश क्रमांक-सं/का/ दुर्ग / स्थाप/मेह प्रव. अनु / 2022/ 980/ दुर्ग दिनांक 04/11/2022 के अनुसरण में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का जिला की में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों ( CG ITI Kawardha Recruitment ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।
लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट, साक्षात्कार, कौशल परीक्षा
शैक्षणिक आहार्ताएं (CG ITI Kawardha Vacancy)
किसी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से ग्यारहवी अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए ।
अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पात्रोपाधि उत्तीर्ण।
अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण।
शैक्षणिक योग्यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें ।