शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में निकली अतिथि शिक्षक भर्ती

CG ITI Rajnandgaon Bharti 2022 : संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छ.ग. अटल नगर नया रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ क्षेत्रिय कार्यालय दुर्ग क्षेत्र दुर्ग के आदेश के अनुसरण में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव नोडल के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध विभिन्न व्यवसायों विषयों के लिए प्रशिक्षण सत्र 2022-23 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं एवं अन्‍य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्‍छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।

पद नाम / पदों की संख्या
पदों के नाम ( Post Name )पदों की संख्या ( No of Post )
फिटर
ड्राइव्हर कम मेकेनिक
विद्युतकार
मेकेनिक डीजल
कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)
नौकरी का अवलोकन
विभाग का नामशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव छत्तीसगढ़
पदों की संख्या09 पद
वेतनमान13,000 रुपये प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन फार्म
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट, साक्षात्कार, कौशल परीक्षा
शैक्षणिक आहार्ताएं
किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी / संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए ।
शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ / आयु सीमा
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 28-10-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि21-11-2022 दिए गए निर्धारित समय तक
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
आवेदन फीस
श्रेणीशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्गरुपये
अनु० जन० / अनु० जातिरुपये
शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / बैंक चालान

विभागीय आवेदन / आवेदन फॉर्म