CG Lok Nirman Vibhag: लोक निर्माण विभाग पश्चिम वस्तर संभाग बीजापुर के अंतर्गत सी.जी.आर.आई.डी. सी. एल. योजनान्तर्गत चल रहे अनुबंध क. 42 / डी. एल. 2021-22 के तहत कुएनार व्हाया एरमनार मार्ग कि.मी. 1.00 से 11/6 = 10.50 कि.मी. में मार्ग निर्माण कार्य हेतु अनुबंधक को अनुबंध की धारा Appendix 2.10 के अंतर्गत Special conditions 8.1.2 में निहित निर्देशों के तहत तकनीकी स्टॉफ नियुक्ति ( CG Lok Nirman Vibhag ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।