स्नातक पाठ्यक्रम एमबीबीएस एवं बीडीएस त्रुटियों का निराकरण करने हेतु ऑनलाइन आवेदन

CG MBBS BDS 2022 : स्नातक पाठ्यक्रम एमबीबीएस एवं बीडीएस त्रुटियों का निराकरण करने हेतु ऑनलाइन आवेदन

स्नातक पाठ्यक्रम MBBS & BDS विभिन्न ऑनलाईन आवेदकों ने त्रुटिवश अग्र-लिखित त्रुटियाँ की है जो कि Edit Fee से संशोधन नहीं किया जा सकता था (जैसे Category (EWS/ST/Sc/OBC/), Domicile , Type of Seat (Govt. / Pvt./NRI) , Mobile No. , Type of Course एवं Email) दिनांक 14.10.2022 के सूचना अनुसार।

उपरोक्त त्रुटियों का निराकरण करने हेतु केवल एक बार Reset Application करने की व्यवस्था सम्मिलित की जा रही है किन्तु इसमें यदि पूर्व में ऑनलाईन आवेदन की फीस (रू0 दस हजार/ रू0 एक हजार / रू0 पांच सौ) राजसात हो जायेगी किन्तु, पंजीयन राशि (रू0 दस हजार/ रू0 पांच हजार / रू0 एक लाख ) पुनः Reset Application में ऑनलाईन आवेदन राशि एवं लागू पंजीयन राशि जमा करनी होगी , तथा पुराना Online Application फार्म शून्य (Cancel) हो जायेगा एवं आवेदक नया Online Application भर सकेंगें।

पूर्व आवेदन की पंजीयन राशि पूर्णतः वापसी योग्य होगी परन्तु Reset Application में पंजीयन राशि नियमानुसार (देखें इस कार्यालय क्र.10242/छात्र/संचिशि/22 रायपुर दिनांक 14.10.2022 की सूचना) ही वापसी योग्य अथवा राजसात की जा सकेगी।

संस्था का नाम –संचालनालय चिकित्सा शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़
पदों के नाम –एमबीबीएस ( MBBS ), बीडीएस ( BDS )
Reset Application & New Application हेतु आवेदन की तिथि –28 अक्टूबर 2022 समय 6:30 PM

पूर्व आवेदन की पंजीयन राशि पूर्णतः वापसी योग्य होगी परन्तु Reset Application में पंजीयन राशि नियमानुसार (देखें इस कार्यालय क्र.10242/छात्र/संचिशि/22 रायपुर दिनांक 14.10.2022 की सूचना) ही वापसी योग्य अथवा राजसात की जा सकेगी।

Reset Application शुल्क रू0 एक हजार ऑनलाईन जमा तथा पुनः लागू पंजीयन राशि ऑनलाईन जमा करना होगा। Reset Application की सुविधा प्रारंभ करने हेतु वेबसाइट Construction के कारण 25.10.222 की संध्या 6:30 PM (18:30 Hrs Server Time) तक बंद रहेगी।


विभागीय पीडीऍफ़