श्रम विभाग में यूनियन के माध्यम से लिपिक, कम्यूटर ऑपरेटर, चपरासी, चैकीदार, वाहन चालक अथवा अन्य पदों पर भर्ती संबंधी भ्रामक सूचना

Cg Vyapam Shram Vibhag: श्रम विभाग में यूनियन के माध्यम से लिपिक, कम्यूटर ऑपरेटर, चपरासी, चैकीदार, वाहन चालक अथवा अन्य पदों पर भर्ती संबंधी भ्रामक सूचना उन्होंने कहा कि श्रम विभाग अथवा श्रम विभाग के अधीन मंडल कार्यालयों में भर्ती संबंधी कार्यवाही हेतु किसी भी पद के लिये पैसा की मांग नहीं की जाती है। यदि कोई आवेदक विभाग में किसी पद पर आवेदन करते हैं तो आवेदन करने के पूर्व श्रम विभाग के स्थानीय कार्यालय से संपर्क कर सही स्थिति ज्ञात करने के पश्चात् ही आवेदन करें। ( Cg Vyapam Shram Vibhag )

ऐसे ही ( Employment News ) ( Cg Vyapam Shram Vibhag ) के लिए प्रतिदिन अवलोकन करें । इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं एवं अन्‍य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्‍छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।


विभागीय आवेदन / आवेदन फॉर्म