CGKV Vacancy 2023: दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत वेटनरी पॉलीटेक्निक सूरजपुर, जगदलपुर, महासमुन्द एवं राजनांदगांव / मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक राजपुर धमधा में अंशकालीन शिक्षकों की भर्ती हेतु साक्षात्कार ( CGKV Vacancy 2023 ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।
दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़
पदों की संख्या
विभिन्न पद
वेतनमान
1600 / 1300 / 1000 प्रतिदिन देय होगा
आवेदन प्रक्रिया
वाक इन इंटरव्यू
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट, साक्षात्कार, कौशल परीक्षा
शैक्षणिक आहार्ताएं (CGKV Recruitment 2023)
दुर्ग द्वारा सहायक प्रोफेसर के लिए निर्धारित योग्यता के अनुसार समान / संबंधित विषय में NET के साथ संबंधित विषय में न्यूनतम मास्टर डिग्री वाला उम्मीदवार या
DSVCKV, दुर्ग द्वारा सहायक प्रोफेसर के लिए निर्धारित योग्यता के अनुसार समान / प्रासंगिक विषय में नेट के बिना संबंधित विषय में न्यूनतम मास्टर डिग्री वाला उम्मीदवार। या
स्नातक डिग्री यानी B.V.Sc./B.F.Sc के साथ एक उम्मीदवार।
शैक्षणिक योग्यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ / आयु सीमा
अंशकालीन शिक्षकों हेतु साक्षात्कार दिनांक
12-12-2022
वेटनरी पॉलीटेक्निक हेतु साक्षात्कार दिनांक
13-12-2022
साक्षात्कार हेतु स्थान एवं समय
मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक के लिए प्रातः 11.00 बजे से कार्यालय निदेशक विस्तार शिक्षा, दुर्ग