CGPSC CIVIL JUDGE VACANCY : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में न्यायाधीश के 48 पदों पर निकली भर्ती

CGPSC Civil Judge Vacancy : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( CGPSC) के द्वारा व्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर ) के रिक्त पदों पर भर्ती ( CGPSC Civil Judge Vacancy ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं एवं अन्‍य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्‍छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।

पद नाम / पदों की संख्या

पदों के नाम ( Post Name )पदों की संख्या ( No of Post )
व्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर )48

नौकरी का अवलोकन (CGPSC Civil Judge Vacancy)

विभाग का नामछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( CGPSC )
पदों की संख्या48 पद
वेतनमान77,840 –1,36,520 रुपये प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन फार्म
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट, साक्षात्कार, कौशल परीक्षा

शैक्षणिक आहार्ताएं (CGPSC Civil Judge Recruitment)

किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि योग्‍यता होनी चाहिए ।
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी ।
शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ / आयु सीमा

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 12-12-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि31-12-2022 दिए गए निर्धारित समय तक
न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष

आवेदन फीस

सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल शुल्क रू. 40 + जीएसटी शुल्क देय होगा, छत्तीसगढ राज्य के बाहर के निवासी आवेदकों के लिए रूपये 400/- ( चार सौ रूपये) आवेदन शुल्क देय होगा ।

विभागीय आवेदन / आवेदन फॉर्म