CGPSC Civil Service exam 2022: छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा प्रकाशित राज्य सेवा परीक्षा नियम – 2008 (यथा संशोधित) एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी की गई अधिसूचनाओं / परिपत्रों के अधीन राज्य सेवा परीक्षा नियम-2008 (जिसे एतद् पश्चात् परीक्षा नियम-2008 कहा जायेगा) के नियम-1 में उल्लेखित सेवाओं / पदों में से निम्नलिखित सेाओं / पदों पर भर्ती के लिये छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाने वाली “प्रारंभिक परीक्षा” ( CGPSC Civil Service exam 2022 ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।
राज्य सेवा परीक्षा – 2022 में लिखित परीक्षा , कौशल परीक्षा , शारीरिक परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा ।
शैक्षणिक आहार्ताएं (CGPSC 2022)
अभ्यर्थी के पास भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान मंडलों के अधिनियम द्वारा निगमित / समाविष्ट विश्वविद्यालयों में से किसी विश्वविद्यालय की या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान (अन्य प्रदेश) के निवासी ऐसे अभ्यर्थी जो आयोग अधिनियम 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय मानी नुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के गई किसी शैक्षणिक संस्था की उपाधि (डिग्री होनी चाहिये अथवा के अभ्यर्थियों के लिये विज्ञापित पदों के उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिये ।