District Bastar Vacancy: साक्षरता कार्यक्रम) अन्तर्गत कार्यालयीन पत्र क्रमांक / 832 / एस. एस. ई. ई / योजना / बु.सा./ 2022-23 जगदलपुर दिनांक 19/09/2022 एवं कार्यालय, जिला खनिज संस्थान न्यास (DMFT) जिला बस्तर छ.ग. का पत्र क्रमांक / 8065 / जि.प. / प्रशा. स्वी. / DMFT / 2022-23 जगदलपुर दिनांक 29/09/2022 के परिपालन में ज्ञानदीप योजना के तहत् जिला समन्वयक, डाटा एनालिसिस कम डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की 03 माह कार्य हेतु वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से नियुक्ति ( District Bastar Vacancy) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।
लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट, साक्षात्कार, कौशल परीक्षा
शैक्षणिक आहार्ताएं (District Bastar Recruitment)
किसी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से स्नातक / एम. एस. डब्ल्यू / एम. ए / बी.एड. / कम्प्यूटर का ज्ञान (PGDCA / DCA) अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए ।
लिखित एवं मौखिक संचार कौशल (रिपोर्ट राइटिंग एवं प्रस्तुतिकरण) अनिवार्य है । 6. नई शिक्षा नीति / निपुण भारत एवं FLN से संबंधित पूर्ण जानकारी हो ।
शैक्षणिक योग्यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें ।