Eklavya College Balod Bharti: कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनलाय, रायपुर का पत्र क्रमांक 563/126/आउशि/राज स्था./2022 दिनांक 08.09.2022 के अनुसार इस महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए रिक्त प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक पदों के विरूद्ध अतिथि व्याख्याताओं से अध्यापन व्यवस्था ( Eklavya College Balod Bharti ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।