Government Model College Korba : कार्यालय प्राचार्य, शासकीय आदर्श महाविद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कोरबा के लिए विशेष सूचना
सूचना
01) कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय नवा रायपुर अटल नगर रायपुर के पत्र कमांक 229 / 31 / आउशि / योजना / 2022-23 नवा रायपुर दिनांक 03.11.2022 के निर्देशानुसार अंग्रेजी अध्यापन की दक्षता एवं सम्प्रेषण अभ्यार्थियों की जाँच हेतु राज्य स्तर पर कार्यवाही किया जाना है, जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को पृथक से दी जावेगी।
02) इस कार्यालय की सूचना पत्र कमांक 13 / स्था / 2022 कोरबा दिनांक 29.09.2022 के तहत् आदर्श महाविद्यालय कोरबा के सेटअप के अनुसार स्वीकृत पदों के लिये अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार विषयवार पात्र अभ्यर्थियों का गणानुक्रम सूची इस कार्यालय के पत्र क्रमांक 24 / स्था / 2022 कोरबा दिनांक 17.10.2022 को जारी किया, जिसको महाविद्यालय की वेवसाइट www.gevpgkrb.ac.in व सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया ।
03) अ ) शासकीय आदर्श अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय कोरबा में छात्रों की प्रवेश की अंतिम तिथि 30.09.2022 तक था। कला संकाय में प्रवेश निरंक होने के कारण इस सत्र 2022-23 में अर्थशास्त्र / राजनीति शास्त्र / इतिहास विषय में अतिथि व्याख्याता की व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं है।
ब) वाणिज्य संकाय में एक नियमित सहायक प्राध्यापक की पदस्थापना शासन द्वारा द्वारा किया गया है। अतः कार्यभार के अनुरूप इस सत्र में अतिथि व्याख्याता (वाणिज्य) की आवश्यकता नहीं है। तदानुसार अ व ब से संबंधित विषय के अभ्यर्थी उक्त सूचना से अवगत हो ।