Govt ITI Kondagaon Vacancy: जिला कोण्डागॉव एवं नारायणपुर में संचालित विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध (कार्यरत नियमित/संविदा प्रशि. अधिकारी एवं मेहमान प्रवक्ता को छोड़कर शेष रिक्त पद ) व्यवसायों/विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2022-23 के लिये मेहमान प्रवक्ता ( Govt ITI Kondagaon Vacancy
) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।
पद नाम / पदों की संख्या
पदों के नाम ( Post Name ) | पदों की संख्या ( No of Post ) |
फीटर | |
कोपा | |
स्टेनो हिन्दी | |
विद्युतकार | |
मैकेनिक डीजल | |
ड्राइवर कम मैकेनिक |
नौकरी का अवलोकन (Govt ITI Kondagaon Vacancy)
विभाग का नाम | शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्डागॉव छत्तीसगढ़ |
पदों की संख्या | 07 पद |
वेतनमान | 13,000 रुपये प्रति माह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन फार्म |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट, साक्षात्कार, कौशल परीक्षा |
शैक्षणिक आहार्ताएं (Govt ITI Kondagaon Recruitment)
फीटर | 1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से 11 वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण । 2. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मेकेनिकल / प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में. उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण । |
विद्युतकार | 1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण 2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पात्रोपाधि उत्तीर्ण। 3.अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण। |
कोपा | 1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा एण्ड प्रोग्रामिंग । समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण । 2. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पात्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) से “ए” स्तर का प्रमाण-पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से बीसीए/पीजीडीसीए । 3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रषिक्षण संस्थानों से(ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण । |
स्टेनो हिन्दी | 1. मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पूरानी हायर सेकण्डरी परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण । 2. किसी मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था/शीघ्रलेखन (शार्टहैण्ड) मुद्रलेखन परिषद से : शीघ्रलेखक सेकेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी) के लिए- हिन्दी शीघ्रलेखन (शार्टहैण्ड) प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण एवं शीघ्रलेखन (शार्टहैण्ड) में 100 शब्द प्रति मिनट की गति (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जावगी) । 3. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाण पत्र तथा डाटा एण्ट्री 10000 की (ग्यमल) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जावगी) 4.अभ्यर्थी जो डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थाओं से (ए.टी.आई./सी.टी. आई/एन.व्ही.टी.आई./आर.बी.टी.आई./आई.टॉट) से उत्तीर्ण हो । |
मैकेनिक डीजल | 1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण 2. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/आटोमोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/ 3. हल्के मोटर यान (LMV) का वैद्य स्थायी लाईसेंस अनिवार्य है। 4. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण |
ड्राइवर कम मैकेनिक | 1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पूरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण । 2.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/ऑटो मोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण । 3. अभ्यर्थी जो डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थाओं से (ए.टी.आई./सी.टी. _आई/एन.व्ही.टी.आई./आर.बी.टी.आई./आई.टॉट) से उत्तीर्ण हो । 4.हल्के मोटर यान (एलएमव्ही) का वैद्य लाइसेंस अनिवार्य है । कौशल परीक्षा भी ली जा सकती है |
महत्वपूर्ण तिथियाँ / आयु सीमा
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15-12-2022 दिए गए निर्धारित समय तक |
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 40 वर्ष |
आवेदन फीस
श्रेणी | शुल्क |
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग | 00 रुपये |
अनु० जन० / अनु० जाति | 00 रुपये |
शुल्क का भुगतान | डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / बैंक चालान |