Jashpur Jila Mein Bharti: छत्तीसगढ़ जशपुर के द्वारा सचिव माईक्रोवाटरशेड (संविदा) के रिक्त पदों पर भर्ती ( Jashpur Jila Mein Bhart ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।