JASHPUR YOGA SAHAYAK BHARTI 2023 : आयुर्वेद अधिकारी जशपुर ( छ.ग. ) में योग सहायक की भर्ती

Jashpur Yoga Sahayak Bharti 2023: कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसाइटी, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी आयुष पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक / 07 / 02 / रा. आ. मि. / 2021 / 4187 रायपुर दिनांक 03.12.2021 द्वारा दिए गए निर्देशानुसार रिक्त पदों पर सीधी भर्ती ( Jashpur Yoga Sahayak Bharti 2023 ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं एवं अन्‍य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्‍छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।

नौकरी का अवलोकन (Jashpur Yoga Sahayak Bharti 2023)

पदों के नाम ( Name of Vacancies ) :-

योग सहायक

पदों की संख्या ( Total No of Vacancies ) :-

कुल 01 पद

इस संबध में विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।