Jila Panchayat Sukma Recruitment: छ.ग. शासन के द्वारा संचालित रीपा योजना का संचालन सुकमा जिल में प्रारंभ किया गया है। रीपा योजना का सुचारु रुप से क्रियान्वयन करने के लिये जिले में रीपा सलाहकार की आवश्यकता है। इस लिये “District Engagement Manager” की नियुक्ति हेतु “वॉक इन इन्टरव्यू ( Jila Panchayat Sukma Recruitment ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।
पद नाम / पदों की संख्या
पदों के नाम ( Post Name )
पदों की संख्या ( No of Post )
District Engagement Manager (D.E.M.)
01
नौकरी का अवलोकन (Jila Panchayat Sukma Recruitment)