Raigarh Placement Camp 2022: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ (छ0ग0) में 10वीं पास350 पदों परनियुक्ति ( Raigarh Placement Camp 2022 ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।