Railway Group D Shulk Vapsi ( Fee Refund ) : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा शुल्क वापसी के लिए बैंक खाता अपडेट आवेदन, जाने आवेदन प्रक्रिया

Railway Group D Shulk Refund : ऑनलाइन आवेदन भरते समय अभ्यर्थियों से नियमानुसार परीक्षा शुल्क वापस करने हेतु बैंक अकाउंट डिटेल्स एवं IFSC कोड सबमिट कराई गयी थी। विदित हो की आवेदन 4 साल पहले प्राप्त हुए थे तथा इस बीच उम्मीदवारों के खाते के विवरण में कई बदलाव हो सकते है। साथ ही, बैंक द्वारा खाता विवरण की जाँच करते समय यह पाया गया कि एक ही खाता संख्या से बड़ी संख्या में भुगतान किये गए थे। इसके आलावा विभिन्न बैंको के विलय के कारन उनके IFSC कोड बदल दिए गए है इसलिए बैंक खाते की पुनः पुष्टि और नए विवरण लेना आवश्यक है ताकि उम्मीदवार के सही बैंक खाते में धन वापसी की जा सके।

ऐसे बैंक खाता को अपडेट करने के लिए आवेदन करे :-

सीबीटी में शालिम सभी उम्मीदवारों को अपने बैंक खाता का विवरण प्रदान करने की सुविधा के लिए, रेलवे भर्ती बोर्ड ने बैंक खाता विवरण अपडेट करने के लिए एक अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है।

रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसइटो पर एक अपडेट बैंक खाता लिंक प्रदान किया जायेगा जिसकी तिथि 14 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक लाइव रहेगा इसके लिए

RRB Group D Fee Refund 2023 : कहां और कैसे करें बैंक खाते को अपडेट?

ऐेसे में उम्मीदवारों को शुल्क वापसी हेतु अपने बैंक खाते के विवरणों को ऑनलाइन अपडेट करना होगा। इसके लिए उम्मीदवार अपने सम्बन्धित जोन के लिए आरआरबी की वेबसाइट पर विजिट करें और फिर आरआरसी लेवल 1 भर्ती सेक्शन में जाएं। इस सेक्शन में दिए गए लिंक से या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या, जन्म-तिथि और स्क्रीन पर दिए गए कोड को भरकर सबमिट करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपने बैंक खाते के विवरण को अपडेट कर सकेंगे।

Notification