स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अंतिम मेरिट सूची एवं दस्तावेज सत्यापन /साक्षात्कार आयोजन

SAGES Bilaspur Merit list & Document Verification 2022 : स्वामी आत्मानंद विद्यायों में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अंतिम मेरिट सूची एवं दस्तावेज सत्यापन /साक्षात्कार आयोजन

क्र.01 03 नवीन स्वीकृत विद्यालयों में गैर शैक्षणिक पदों की अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन :

बिलासपुर जिले के 03 स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत गैर शैक्षणिक पदों की अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन किया गया था। अंतिम मेरिट सूची के संबंध में प्राप्त आवेदनों के निराकरण उपरांत अंतिम मेरिट सूची एवं विज्ञापन के अनुसार 1 : 5 गुना आवेदकों को प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु निम्नानुसार उपस्थिति हेतु सूचित किया जाता है

नौकरी का अवलोकन
विभाग का नाम –कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बिलासपुर  (छ.ग.)
पदों के नाम –व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, ग्रंथपाल, लेखापाल/सहा.ग्रे., कम्प्यूटर शिक्षक 
सत्यापन की तिथि –29-10-2022 प्रातः 11:00 बजे से
सत्यापन का स्थान –कक्ष कमांक 06, पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टोरेट के सामने जिला बिलासपुर (छ.ग.)

क्र.02 नर्सरी शिक्षिका हेतु साक्षात्कार की सूचना : 

नर्सरी शिक्षिका के 114 पात्र उम्मीदवारों के अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन करते हुए रिक्त पदों पर रोस्टर के अनुसार अनारक्षित वर्ग के 10 एवं आरक्षित (अनुसूचित जाति) वर्ग के 10 कुल 20 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र सत्यापन एवं साक्षात्कार आयोजन हेतु सूची का प्रकाशन जिले के पोर्टल में किया गया है। नर्सरी शिक्षिका हेतु साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 28.10.2022 को प्रातः 11:00 बजे से स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तारबाहर में किया जावेगा।

क.03 प्राचार्य पद पर प्रतिनियुक्ति हेतु साक्षात्काका आयोजन :

जिले के 02 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों-तिलक नगर एवं मस्तूरी में प्राचार्य पद पर प्रतिनियुक्ति हेतु प्राचार्यों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। शासन को प्रतिनियुक्ति प्रस्ताव भेजे जाने हेतु साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 28.10.2022 को प्रातः 11:00 बजे से स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तारबाहर में किया जावेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने विज्ञप्ति जारी कि है कि आनलाईन आवेदन के आधार पर जिले के पोर्टल में सूची जारी की गयी है। जिसमें से कुछ उम्मीदवारों के पास पैसे देने पर नियुक्ति कराने संबंधी फर्जी काल आ रहे है जो पूरी तरह से भ्रामक है आवेदकों के प्राप्तांक के आधार पर पोर्टल में मेरिट सूची जारी की गयी है और कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा गठित चयन समिति द्वारा पूर्ण पारदर्शिता से नियुक्ति कि जा रही है। 


विभागीय विज्ञापन