SAGES Jashpur Merit List : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी / सचिव, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बागीचा जशपुर संलग्न – मेरिट सूची/चयन सूची
साक्षात्कार पश्चात् अंतिम मेरिट सूची प्रकाशन
कार्यालयीन पत्र क्रमांक/4133 /उत्कृष्ट अंग्रेजी मा./संविदा भर्ती/2022-23/जशपुर, दिनांक 26.09. 2022 के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बगीचा के संविदा भर्ती शैक्षणिक योग्यता के कुल 90 प्रतिशत भारांश के आधार पर एकीकृत कुल पर्दों के 07 गुणांक अभ्यर्थियों को मेरिट क्रमानुसार दस्तावेज सत्यापन दिनांक 21 सितम्बर 2022 को किया गया। दस्तावेज सत्यापन उपरांत अभ्यर्थियों को मेरिटक्रम में साक्षात्कार हेतु दिनांक 29.09.2022 से 30.09.2022 तक साक्षात्कार/कौशल परीक्षण आयोजित की गई ।
साक्षात्कार पश्चात् शैक्षणिक योग्यता का 90 प्रतिशत भारांश एवं साक्षात्कार के कुल 10 अंकों में प्राप्तांक के अंकों का योग कर मेरिट सूची एवं चयन सूची तैयार किया गया है। पदवार/विषयवार अंतिम मेरिट सूची कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशुपर के सूचनार्थ पटल पर एवं जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in में सर्व साधारण को अवलोकनार्थ प्रकाशित किया जा रहा है।