शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय,रायगढ़ नामांकन सत्र 2022-23 ( तिथि में वृद्धि )

Shaheed Nandkumar Patel University : शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय,रायगढ़ नामांकन सत्र 2022-23 ( तिथि में वृद्धि )

गढ़उमरिया, ओडिशा रोड़, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) 496001
कारभार ई-मेल- registrarsnpv@gmail.com,
वेबसाईट- https://snpv.ac.in

अधिसूचना

सत्र 2022-23 हेतु नामांकन के संबंध में इस विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 3244/E / परीक्षा-गोपनीय/2022 रायगढ़ दिनांक 14.10.2022 के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए नामांकन हेतु निर्धारित शुल्क एवं विलंब शुल्क रूपये 200/- के साथ अंतिम तिथि 05.11.2022 रात्रि 12.00 बजे तक निर्धारित की जाती है।

नोट- संबंधित छात्र-छात्राएं उक्त तिथि तक अपना नामांकन अनिवार्यतः करना सुनिश्चित करें, एवं ऐसे छात्र-छात्राओं के नामांकन आवेदन दिनांक 07.11.2022 तक संबंधित महाविद्यालय में जमा किया जाना अनिवार्य होगा। महाविद्यालयों द्वारा प्राप्त आवेदन विश्वविद्यालय में जमा किये जाने के संबंध में तिथि पृथक से घोषित की जायेगी।


विभागीय विज्ञापन का पीडीऍफ़