एसएससी जीडी में दसवीं पास के लिए 24369 कॉन्‍स्‍टेबल के पदों पर पर भर्ती

SSC GD Recruitment 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं एवं अन्‍य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्‍छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।

पद नाम / पदों की संख्या
पदों के नाम ( Post Name )पदों की संख्या ( No of Post )
BSF10947
CISF100
CRPF8911
SSB1284
ITBP1613
AR1697
SSF103
NCB164
नौकरी का अवलोकन
विभग का नामकर्मचारी चयन आयोग ( SSC )
कुल पदों की संख्या24369 पद
वेतनमानरुपये प्रति माह
आवेदन मोडऑफलाइन फार्म
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेरिट लिस्ट, साक्षात्कार
शैक्षणिक आहार्ताएं
किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।
जिन उम्मीदवारों ने आवश्यक शैक्षणिक योग्यता हासिल नहीं की है: निर्धारित तिथि पर पात्र नहीं होंगे और उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है ।
शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ / आयु सीमा
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 27-10-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि30-11-2022 दिए गए निर्धारित समय तक
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
आवेदन फीस
श्रेणीशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग10 रुपये
अनु० जन० जाति / अनु० जाति00 रुपये
शुल्क का भुगतानडाक टिकट / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / बैंक चालान

विभागीय आवेदन / आवेदन फॉर्म