Sukma Recruitment 2022 : महिला बाल विकास विभाग जिला-सुकमा वेकेंसी

Sukma Recruitment 2022 : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले के गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास पाक माध्यम से लाभांवित किया जा रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से “सपोषण केन्द्र, की स्थापना गई है। “मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र’ में कुपोषित बच्चों के देखभाल, दैनिक कार्यों के निवर्हन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति एक वर्ष तक के लिए किया जाना है। इस हेतु पात्र आवेदकों (व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं) की नीचे उल्लेखित कार्यो/पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जावेगी। 

अतः इच्छुक आवेदक दिनांक 22.07.2022 को कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे कक्ष क्रमांक 43 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर,कुम्हाररास जिला सुकमा में स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

Sukma Recruitment 2022 : Notification Details

पदों के नाम –

  1. स्टॉफ नर्स
  2. फिडिंग डेमोस्ट्रेटर
  3. केयर टेकर
  4. सफाई कर्मी/भृत्य
  5. चौकिदार

पदों की संख्या – 08 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • वॉक इन इंटरव्यू तिथि : 22-07-2022

आयु सीमा –

  • न्यूनतम आयु  : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 35 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता –

स्टॉफ नर्स

  • Bsc. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registrastion in Chhattisgarh Nursing Registrastion Council.
  • वेतनमान – 12,500/-

फिडिंग डेमोस्ट्रेटर

  • BSC Home Science
  • वेतनमान – 10,000/-

केयर टेकर

  • 10 Th Passed
  • वेतनमान – 10,000/-

सफाई कर्मी/भृत्य

  • 8 Th Passed
  • वेतनमान – 9,000

चौकिदार

  • 5 Th Passed
  • वेतनमान – 6,000/-

आवेदन प्रक्रिया –

इच्छुक आवेदक दिनांक 22.07.2022 को कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे कक्ष क्रमांक 43 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर,कुम्हाररास जिला सुकमा में स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

Important Links

विभागीय विज्ञापन

CG नौकरी एप्प डाउनलोड करें

व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

टेलीग्राम ग्रुप लिंक

The post Sukma Recruitment 2022 : महिला बाल विकास विभाग जिला-सुकमा वेकेंसी appeared first on CG Naukri.