WCD Sukma Recruitment 2022

छत्तीसगढ महिला एवं बाल विकास विभाग में वेकेंसी,जानिए आवेदन प्रक्रिया

WCD Sukma Recruitment 2022 : मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र” में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले के गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों के माध्यम से लाभांवित किया जा रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से “सुपोषण केन्द्र” की स्थापना गई है। “मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र” में गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास की तरह ही लाभांवित किया जावेगा। “मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्र’ में कुपोषित बच्चों के देखभाल, दैनिक कार्यों के निवर्हन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं एवं अन्‍य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्‍छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।

पद नाम / पदों की संख्या
पदों के नाम ( Post Name )पदों की संख्या ( No of Post )
भृत्य 01
स्टॉफ नर्स01
भृत्य/सफाईकर्मी02
नौकरी का अवलोकन
संस्था का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग सुकमा ( छत्तीसगढ़ )
कुल पदों की संख्या04 पद
वेतनमान9000 – 12,500 रुपये प्रति माह
आवेदन मोडवाक इन इंटरव्यू
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट, साक्षात्कार, कौशल परीक्षा
शैक्षणिक आहार्ताएं
किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से 8th / बीएससी नर्सिंग या जीएनएम अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए ।
शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ / आयु सीमा
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 09-11-2022
आवेदन पत्र जमा करने का समयप्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष
आवेदन फीस
श्रेणीशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्गरुपये
अनु० जन० / अनु० जातिरुपये
शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / बैंक चालान
अधिसूचना / आवेदन फॉर्म

विभागीय आवेदन / आवेदन फॉर्म