WCDC PMKSY Recruitment 2022: कार्यालय कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC (जलग्रहण प्रकोष्ठ) धमतरी सचिव (माइक्रोवाटरशेड स्तर) के 10 पदों पर भर्ती ( WCDC PMKSY Recruitment 2022 ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।