WCDC Recruitment: कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधकजिला – बिलासपुर (छ.ग.) के द्वारा माईक्रोवाटरशेड में संविदा पदों ( WCDC Recruitment ) के लिए रोजगार समाचार ( Employment News ) प्रकाशित किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही आवेदन करें ।
कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधकजिला – बिलासपुर छत्तीसगढ़
पदों की संख्या
07 पद
वेतनमान
5,000 रुपये प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया
ऑफलाइन फार्म
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट, साक्षात्कार, कौशल परीक्षा
शैक्षणिक आहार्ताएं (WCDC Recruitment)
12वीं पास, माईक्रो वाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम / ग्राम पंचायत का निवासी एवं कम्प्यूटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी ।
लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख करना होगा । लिफाफे के ऊपर प्रेषक एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा। स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा 10 रूपये के डाक टिकट के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा ।